Tach – AC के साथ कितनी स्पीड पर चलाना चाहिए पंखा? जान गए तो कोने-कोने में होगी कूलिंग

नई दिल्ली. जून बीतने को है फिर भी भारत के काफी हिस्सों में अभी भी गर्मी बनी हुई है और एसी का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है. कुछ हिस्सों में बारिश भी हो रही है. लेकिन, बारिश थमने के बाद काफी उमस भी हो रही है. ऐसे में कूलर भी फेल हो रहे हैं और लोगों को एसी चालू करना पड़ ही रहा है. एसी चलाते वक्त सीलिंग फैन लगभग सभी लोग चलाते हैं. लेकिन, एसी के साथ फैन की स्पीड क्या होनी चाहिए? इस बारे में काफी लोगों को नहीं पता होता है. ऐसे में हम यहां इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

एसी के साथ फैन चलाते समय, फैन की स्पीड को आइडियली लोअर या मीडियम सेटिंग पर सेट किया जाना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस स्थिति में फैन का मेन काम पूरे कमरे में एसी द्वारा जनरेट की गई ठंडी हवा को सर्कुलेट करने में मदद करना है, न कि तेज़ हवा फेंकना है.

ये भी पढ़ें: 25वीं सालगिरह पर वापस आया Nokia का ये ‘छोटू’ फोन, YouTube-UPI ऐप से है लैस, 

इन बातों का रखें ध्यान:

लो टू मीडियम रखें स्पीड
एसी चलाते वक्त पंखे की स्पीड को कम रखें और तेज़ हवा न चलने दें. इससे ठंडी हवा को बेहतर ढंग से फैलाने करने में मदद मिलती है, जिससे बहुत ज्यादा हवा से असुविधा नहीं होती है.

डायरेक्शन
सुनिश्चित करें कि पंखा ऐसी दिशा में घूमे जो AC से आने वाले एयर फ्लो को कॉम्प्लिमेंट करता हो. अधिकांश मामलों में, इसका मतलब यह है कि पंखे को काउंटर क्लॉकवाइज घुमाना चाहिए ताकि हवा नीचे की ओर जाए.

कंफर्ट लेवल
एसी के साथ फैन चलाते वक्त अपने कंफर्ट लेवल का भी ध्यान रखें. अगर फैन ज्यादा एयरफ्लो क्रिएट कर रहा हो. तो हो सकता है कि ये हाई मोड में सेट हो. चूंकि एसी के साथ फैन को चलाने का उद्देश्य एयर सर्कुलेशन को बढ़ाना होता है. साथ ही ये भी ध्यान रखना होता कि कमरा में हवा ज्यादा न हो, जिससे आप अनकंफर्टेबल महसूस करें.

कुलमिलाकर बात करें तो फैन की सही स्पीड व्यक्तिगत पसंद और कमरे के लेआउट के आधार पर अलग हो सकती है. अलग-अलग पंखे की स्पीड के साथ एक्सपेरिमेंट करके आप वो सेटिंग खोज सकते हैं जो आराम को बनाए रखते हुए आपके AC की कूलिंग एफिशिएंसी को बेहतर ढंग से मेनटेन करे.


Source link

Back to top button