Tach – इस तारीख से शुरू हो जाएगी iPhone 16 की बिक्री, पहले ही दिन से मिलेंगे इस सीरीज के सारे फोन
नई दिल्ली. प्रीमियम मोबाइल डिवाइस मैन्युफैक्चरर कंपनी ऐपल 20 सितंबर से iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करेगी. सूत्रों ने बताया कि कंपनी की पहली बार भारत में आईफोन प्रो सीरीज की असेंबलिंग शुरू करने की योजना है. हालांकि, उन मॉडल की बिक्री बाद में शुरू होगी.
ऐपल इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “आईफोन 16 की पूरी सीरीज कल पूरे देश में उपलब्ध होगी.” हालांकि, कंपनी ने भारत में विनिर्मित आईफोन प्रो सीरीज की उपलब्धता पर कोई टिप्पणी नहीं की. यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है.
ये भी पढ़ें- 12GB RAM के साथ आने वाला ये फोन मचाएगा तबाही, दिग्गज मोबाइल को देगा टक्कर, कैमरा 108MP का
कंपनी ने बयान में कहा, “आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है.” करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था.
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे। इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा. हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है. एप्पल ने कहा था, “आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.”
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:46 IST
Source link