Technology, Tech Tips: इस ट्रिक से हट जाएगी गूगल पर मौजूद पर्सनल जानकारी, फॉलो करें बेहद आसान प्रक्रिया — INA
विस्तार
Follow Us
डिजिटल दौर में काफी तेजी से चीजे बदल रही हैं। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी तेजी से लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। एआई के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों के कई काम आसान हो रहे हैं, मगर लोगों की पर्सनल जानकारी पर उतना ही खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोगों को अपने पर्सनल डेटा लीक होने की चिंता रहती है। गूगल और सोशल मीडिया के पास लोगों की काफी जानकारी है, इस वजह से टेंशन और बढ़ जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के पास लोगों का नाम, फोन नंबर, घर का पता, ईमेल आईडी. वित्तीय जानकारी और कुछ बैकिंग डिटेल भी होती है।
दूर हो जाएगी पर्सनल जानकारी लीक होने की चिंता
गूगल का खास फीचर करेगा मदद
सीधे वेबसाइट से भी कर सकते हैं रिमूव