Tach – बजट का दिखने लगा असर! सस्ते हो गए iPhone, ऐपल ने इन 7 मॉडल के घटा दिए दाम

हाइलाइट्स

कटौती के बाद अब iPhone 15 Pro 1,29,800 रुपये में उपलब्ध है.iPhone 15 Plus मॉडल की कीमतों में मामूली कटौती भी की गई है.कटौती के बाद iPhone SE अब 47,600 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget 2024) में कई बड़े ऐलान किए हैं. उसमें से ये भी है कि सरकार ने मोबाइल फोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है. मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20% से कम करके 15% कर दिया है. यानी कि अब मोबाइल फोन और चार्जर की खरीद पर 5% कम देना होगा. इस घोषणा के बाद ऐपल ने अपने आईफोन के दाम में बड़ी कटौती कर दी है. नेटवर्क18 की सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल ने ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों की पुष्टि कर ली है और पता चला है कि ऑफिशियल तौर पर कीमतों में कटौती कर दी गई है.

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब Apple ने नए iPhone मॉडल के लॉन्च से कुछ महीने पहले कीमतों में कटौती की है, जो सितंबर 2024 में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

ऐपल iPhone 15 Pro 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन कटौती के बाद अब iPhone 15 Pro 1,29,800 रुपये में उपलब्ध है और iPhone 15 Pro मैक्स को 1,54,000 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आईफोन 15 Pro की कीमत में 5,100 रुपये की कटौती की गई है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में 5,900 रुपये की कटौती की गई है.

दूसरी तरफ बता दें कि, ‘वनिला’ iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल की कीमतों में मामूली कटौती भी की गई है. iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों में महज 300 रुपये की कटौती हुई गई है और अब ये क्रमश: 79,600 रुपये और 89,600 रुपये पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- जियो ने दी खुशखबरी, मात्र 175 रु में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स का पैक भी खूब सस्ता

ऐपल iPhone 13 और iPhone 14 की कीमत में 300 रुपये की मामूली कटौती हुई है. किफायती iPhone SE की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है.

इसके अलावा iPhone SE अब 47,600 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है और पहले इसकी कीमत 49,900 रुपये थी. ऐपल iPhone 13 59,600 रुपये और iPhone 14 को 69,600 रुपये पर बिक रहे हैं.


Source link

Back to top button