Tach – अटक-अटक कर चलता फोन बन जाएगा रॉकेट! तुरंत कर डालें ये 5 काम, सेकेंड्स में मिलेगा रिजल्ट

नई दिल्ली. आज की तारीख में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने का जरिया नहीं हैं. बल्कि फोन से पेमेंट, कैब बुकिंग, फाइनेंशियल काम, ऑफिस के काम, एडिटिंग और डिजाइनिंग जैसे हजारों काम हो जाते हैं. ऐसे में अटक-अटक कर चलता फोन किसी के लिए भी मुसीबत बन सकता है. इसलिए हम यहां आपको इंस्टैंटली फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए तरीके बताने जा रहे हैं. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप फोन की स्पीड बढ़ा सकेंगे.

रिस्टार्ट करें फोन:
सबसे आसान काम ये है कि यूजर्स अपना फोन रिस्टार्ट कर लें. फोन को रिस्टार्ट करने से फोन का सारा सिस्टम रिफ्रेश हो जाता है और पहले से चल रहे प्रोग्राम भी बंद हो जाते हैं. इससे फोन का स्लो होना और अटकना भी बंद हो जाता है.

Cache फाइल्स को करें क्लियर:
अपने फोन से कैश साफ करने से इसकी स्पीड 60% तक बढ़ सकती है. कैश अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स की एक्टिविटीज को सेव करता है ताकि उन्हें तेजी से लोड किया जा सके, लेकिन अगर ये जमा हो जाए तो ये आपके फोन को धीमा कर सकता है.

ये भी पढ़ें: OnePlus के इस नए फोन में है 1TB स्टोरेज, 16GB रैम और लेदर वाला बैक पैनल, जान लें कीमत

सॉफ्टवेयर को करें अपडेट:
सॉफ्टवेयर अपडेट आपके फोन को फास्ट और स्मूद बना सकते हैं. क्योंकि, इन अपडेट्स में सिक्योरिटी पैच और कई तरह के नए फीचर्स होते हैं. साथ ही इनमें आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कई तरह अपग्रेड्स भी होते हैं.

ऐप्स को करें अपडेट:
ऐप्स को अपडेट करने से फोन की परफॉर्मेंस भी इंप्रूव हो सकती है. क्योंकि, इनमें भी बग फिक्सेस होते हैं. जो परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने का काम करते हैं. आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट कर सकते हैं.

स्टोरेज को करें खाली:
फोन के भरे स्टोरेज की वजह से भी फोन हैंग करने लगता है. ऐसे में गैरजरूरी फाइल्स को खाली कर लें या फोन की स्टोरेज को हार्डड्राइव या पेनड्राइव में शिफ्ट कर लें. आप चाहें तो फोन का बैकअप लेने के बाद इसे फैक्टरी रिसेट भी कर सकते हैं.


Source link

Back to top button