Technology, Google Photos: अब एआई तस्वीरों को पहचानने में नहीं होगी दिक्कत, गूगल ही कर देगा फिल्टर — INA
यदि आप भी गूगल फोटोज (Google Photos) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल फोटोज में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जो यूजर्स को एआई से बनाई गई तस्वीरों को छांटने में मदद करेगा यानी गूगल फोटोज ही आपको बता देगा कि कोई इमेज एआई की है या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक फोटो और वीडियो शेयरिंग और स्टोरेज सेवा में नए ID टैग जोड़े जा रहे हैं, जो इमेज की AI जानकारी और डिजिटल सोर्स के बारे में जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि डीपफेक को रोकने के लिए गूगल इस फीचर पर काम कर रहा है।
गूगल फोटोज AI एट्रिब्यूशन