Tach – WhatsApp की प्रोफाइल फोटो के लिए आया खास फीचर, बदल सकेंगे रंग-रूप, सब देखकर बोलेंगे ‘Wow’

वॉट्सऐप अपने हर वर्जन जैसे एंड्रॉयड, iOS और वेब के लिए नए-नए फीचर्स प्रदान करता है. यूज़र्स का एक्सपीरिएंस हर दिन बेहतर होता रहे, इसलिए कंपनी नई सुविधा का ऐलान करता है. अब कंपनी एक और फीचर लाने पर काम कर रही है. वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिसके तहत यूज़र्स के अवतार प्रोफाइल में देखे जा सकेंगे.

अगर अब आपके मन में ये सवाल है कि अगर अवतार प्रोफाइल फोटो के साथ दिखेगा तो हमारी प्रोफाइल फोटो कैसे दिखेगी. तो बता दें कि जब कोई दूसरा दूसरा यूज़र आपके प्रोफाइल इन्फो पर जाएगा, उसके बाद ही उसे आपका अवतार दिखेगा.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

ये फीचर यूज़र्स को उनके प्रोफाइल डिटेल के साथ-साथ उनके अवतार को देखने का एक क्विक तरीका देगी, जिससे वह चैट में खुद की पर्सनालिटी को शोकेस कर सकेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध सुविधा की तरह होगी, जहां यूज़र्स प्रोफाइल में अवतार को दिखा सकेंगे.

Photo: WABetainfo

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

ध्यान देने वाली बात ये है कि वॉट्सऐप आने वाले समय में एक अलग अवतार अपडेट जारी करने की भी प्लानिंग कर रहा है, जिससे यूज़र्स को ज्यादा कस्टमाइजेशन के लिए एक बेहतर लुक मिलेगा. जैसे ये अपडेट आएगा, यूज़र्स को नया लुक अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.

एक बार अपडेट हो जाने के बाद नया लुक ऑटोमैटिकली दिखने लगेगा. लेकिन ध्यान रहे कि इसे कभी भी एडिट किया जा सकता है. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है और जल्द इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.

वेरिफिकेशन बैज में बदलाव
इसके अलावा हाल ही WABetaInfo के एक पोस्ट से पता चला है कि वॉट्सऐप वेरिफाइड चैनल और बिज़नेस के लिए ग्रीन वेरिफिकेशन बैज को नीले चेकमार्क से बदलने के लिए एक सुविधा शुरू कर रहा है, और ये कुछ यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.


Source link

Back to top button