Tach – धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

सैमसंग बाज़ार में हर रेंज के फोन लॉन्च करता है और लोगों को कंपनी के प्रीमियम फोन काफी पसंद आते हैं. डिज़ाइन से लेकर कैमरे तक, प्रीमियम फोन हर मामले में बेहतरीन होते हैं. हालांकि जिनका बजट कम होता है वह लोग प्रीमियम सेगमेंट को खरीदने के बारे में सोचते तक नहीं है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी खबर लाए हैं, जिसके बाद शायद आप भी नया सैमसंग फोन खरीदने पहुंच जाएंगे. जी हां, यहां हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वह है सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra. सैमसंग के इस दमदार फोन को अमेज़न से काफी सस्ते दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को पिछले साळ 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अमेज़न पर इसे करीब 45,000 रुपये कम में उपलब्ध कराया जा रहा है. कीमत कम होने के बाद फोन का दाम 79,999 रुपये हो जाता है, जो कि इसके 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज के लिए है. इस फोन को ग्राहक क्रीम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं

इसके अलावा फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 43,100 की छूट पाई जा सकती है. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए. आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डायनामिक AMOLED 2X QHD+ 120Hz स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 1,750nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है. इसका वजन 234 ग्राम है और यह 8.9mm मोटा है. ये फोन एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो, 10 मेगापिक्सल का 10x पेरिस्कोप रियर और 12 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है.

पावर के लिए फोन में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. कनेक्टिविटी के लिए, इस फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) और एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट मिलता है. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन में IP68-रेटिंग मिलती है.


Source link

Back to top button