Tach – इस प्लान के आगे नहीं टिकता कोई और, मात्र ₹599 में मिलता है 14 OTT का सब्सक्रिप्शन, 800 TV चैनल भी!

जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर करती है. ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कंपनी छोटे-बड़े सभी तरह के प्लान देती है. कंपनी की लिस्ट में कई ऐसे प्लान भी हैं जो खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जिन्हें OTT पर फिल्में या टीवी शोज़ देखने का शौक होता है. ऐसे में जरूरी है कि वह कोई ऐसा प्लान सेलेक्ट करें जो कम दाम में ओटीटी के बेनिफिट्स देता हो. तो अगर आप भी ओटीटी प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जियो दमदार पोस्टपेड प्लान पेश करती है. पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत सिर्फ 599 रुपये है.

जियो के 599 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दी जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है. साथ ही इसमें ऑन डिमांड 800 से ज्यादा टीवी चैनल बेनिफिट भी मिलता है.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की सबसे खास बात इसका 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन है. इस प्लान के साथ डिज़्नी+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, जियो सिनेमा,प्रीमियम, सन नेक्स्ट, हॉईचोई, डिक्वरी+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate प्ले, शेमारू, डॉक्यूबे, एपिक ऑन और विन जैसे ओटीटी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. जियो के 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी बिल साइकल पर निर्भर करती है.

899 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड
लिस्ट में दूसरा प्लान 899 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जाता है. 899 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड दी जाती है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को 14 ओटीटी का फायदा दिया जाता है, जिसमें डिज़्नी+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, जियो सिनेमा,प्रीमियम, सन नेक्स्ट, हॉईचोई, डिक्वरी+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate प्ले, शेमारू, डॉक्यूबे, एपिक ऑन और विन शामिल हैं. इस प्लान में ऑन डिमांड 800 से ज्यादा टीवी चैनल बेनिफिट भी मिलता है.


Source link

Back to top button