Tach – होटल में सबसे पहले बाथरूम में रखे तौलिए और आईने के पीछे क्यों लगाना चाहिए हाथ, वजह जान लिया तो टलेगा खतरा!

कहीं भी घूमने का प्लान बनता है तो सबसे पहले ट्रैवल टिकट और होटल की बुकिंग की जाती है. होटल में रुकने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन टेक्नोलॉजी का विकास इतनी तेजी से हो रहा है कि कहीं अनजान जगह आने जाने पर भी सेफ्टी और सिक्योरिटी का डर रहता है. इस बीच प्राइवेसी से जुड़ा एक मामला बेंगलुरु के एक मशहूर कॉफी आउटलेट से सामने आया है. यहां एक महीला ने कैफे के एक टॉयलेट में कूड़ेदान के अंदर रखा हुआ मोबाइल फोन पाया जो लगभग दो घंटे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.

इस तरह जब बातें सामने आती है तो डर पैदा हो जाता है, और इसलिए ये जरूरी है कि हम जब भी किसी होटल में रुके या रेस्टोरेंट के वॉशरूम में जाएं तो अपने प्राइवेसी को जरूर ध्यान में रखें और हिडेन कैमरे की जांच जरूर कर लें.

सबसे पहले तो किसी भी कैमरे की विजुअली ढूंढने की कोशिश करें. किसी भी होटल रूम में एंट्री करने के ठीक बाद बाथरूम, बेडरूम आइने के पीछे, स्मोक डिटेक्टर या लैंप के पास खुद ही चेक करें. आमतौर पर ऐसी जगहों पर ही कैमरों को छुपाया जाता है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

उन चीज़ों को टैप करें या धीरे से टच करें जो संभावित रूप से कैमरे को छिपा सकती हैं, जैसे दीवार पर लटकी कोई चीज़, फोल्ड किए हुए तौलिए, सजावट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. किसी भी खोखली आवाज़ को सुनें जो किसी छिपे हुए डिब्बे का संकेत दे सकती है.

फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करके: कमरे के चारों ओर टॉर्च जलाएं. खासतौर पर अंधेरे कोनों या ऐसी जगहों पर जहां कैमरे छिपे हो सकते हैं. कैमरे के लेंस ऐसे में अलग तरह से चमक सकते हैं. इससे आपको पता लगाने में आसानी होगी कि कैमरा तो नहीं लगा हुआ है.

इसके अलावा कमरे की लाइट बंद कर दें और किसी भी रिफलेक्शन को देखने के लिए स्मार्टफोन फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करें जो कैमरा लेंस के होने का हिंट दे सकता है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

फोन ऐप्स: ऐसे कई स्मार्टफोन ऐप्स उपलब्ध हैं जो छिपे हुए कैमरों के इन्फ्रारेड लाइट का पता लगा सकते हैं. कमरे को स्कैन करने और लाइट के किसी भी असामान्य सोर्स की पहचान करने के लिए किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तार या केबल: किसी भी संदिग्ध तार या केबल के लिए कमरे की जांच जरूर कर लें. देखें कोई ऐसा तार तो नहीं जो आपको किसी के साथ कनेक्टेड न दिख रहा हो, और वह कमरे में लगे कैमरे को पावर सप्लाई देने के लिए हो.

वाईफाई नेटवर्क स्कैनर: होटल में पब्लिक वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होने से बचें. इसके बजाय, सभी एक्टिव नेटवर्क की पहचान करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क स्कैनर का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि उनमें से कोई भी संदिग्ध न हो.


Source link

Back to top button