Tach – एक और Samsung का धाकड़ फोन आने के लिए तैयार, लॉन्च डेट से पहले सामने आए फीचर्स और कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A06 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी A05 पेश किया था, जिसे भारत में पिछले साल 2023 में नवंबर में लॉन्च किया गया था. हाल ही में आई लीक रिपोर्ट में आने वाले फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. एक टिपस्टर ने गैलेक्सी A06 के डिज़ाइन रेंडर भी लीक किए, जिसमें फोन के फ्रंट और रियर डिज़ाइन को देखा गया है. अब पता चला है कि आने वाले गैलेक्सी A06 को तीन अलग-अलग कलर में पेश किया जा सकता है.

X पर टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी A06 को LED फ्लैश यूनिट के साथ एक वर्टिकली रियर कैमरा सिस्टम के साथ देखा गया है. फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A06 को एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा सेंसर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ देखा गया है. इसमें पतले बेज़ेल्स हैं. फोन के राइट साइड पर आइलैंड बम्प दिखाई देता है और वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को भी देखा जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी A06 में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI के साथ आने की उम्मीद है. इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G85 SoC के साथ पेश किया जा सकता है जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है. पावर के लिए फोन में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

कितनी हो सकती है कीमत?
फोन की कीमत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन की कीमत EUR 200 (लगभग 18,200 रुपये) के आसपास या उससे कम होने की उम्मीद है.

बता दें कि इससे पहले आए सैमसंग गैलेक्सी A05 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था. इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि फोन को बजट सेगमेंट में ही पेश किया जाएगा.


Source link

Back to top button