Technology, Hibox Scam: हिबॉक्स स्कैम में एल्विश और भारती सिंह समेत नौ को मिला नोटिस, आखिर यह एप है क्या? — INA
HiBox एप स्कैम के मामले में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन यूनिट (IFSO) ने यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह को नोटिस भेजा है। HiBox एप में निवेश के नाम पर गारंटीड रिटर्न देने के बहाने लगभग 30,000 लोगों को ठगने और 1,000 करोड़ की घोखाधड़ी का आरोप है। भारत में गिरोह के मुख्य आरोपी जे. शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी न्यू वॉशरमेनपेट, चेन्नई का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये सीज किए हैं। पुलिस को अब तक 151 शिकायतें मिली हैं। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर HiBox एप है क्या और इसके जाले में लोग फंसे कैसे?
क्या है HiBox बॉक्स जिसके कारण कॉमेडियन भारती समेत नौ लोगों को मिला नोटिस?