Tach – मात्र ₹499 में घर ला सकते हैं 4GB RAM वाला ये रेडमी फोन, कंपनी के बेहरबान होते ही खरीदने की लगी लंबी लाइन!
अमेज़न पर दमदार डील के बीच एक और सेल चल रही है. सेल रक्षाबंधन के मौके पर रखी गई है, और यहां से स्मार्टफोन को काफी बढ़ियां ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न के ‘स्मार्टफोन्स रक्षाबंधन स्टोर’ सेल में ग्राहकों को वैसे तो कई किफायत फोन को बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है. लेकिन बेस्ट डील की बात करें तो यहां से ग्राहक कई बड़े ब्रांड के किफायत फोन को पहले से और भी कम दाम पर घर ला सकते हैं. उसी में से एक बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां से शाओमी रेडमी 13C को भी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. अमेज़न सेल में से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी 13C को 11,999 रुपये के बजाए 7,699 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस फोन पर 36% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन पर 7,200 रुपये की एक्सट्रा छूट भी पाई जा सकती है. इसके बाद फोन आपको मात्र 499 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
फीचर्स की बात करें तो रेडमी 13C फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1600 × 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाता है.
Photo: Amazon
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के तौर पर तीसरा कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए फोन रेडमी के इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती
इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मौजूद है, जो MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. रेडमी 13C के डायमेंशन की बात करें तो इसकी थिकनेस 8.09mm, विड्थ 78mm और लेंथ 168mm है, और इसका वजन 192 ग्राम है.
पावर के लिए रेडमी 13C में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. हालांकि बॉक्स में मौजूद एडैप्टर सिर्फ 10W को सपोर्ट करता है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:19 IST
Source link