Tach – रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वीवो के सस्ते फोन, अब आ गया है एक और नया मोबाइल, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

वीवो ने भारत में एक बार फिर से नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y18i लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 7,999 रुपये रखी है. इस फोन में कंपनी ने Unisoc T612 चिपसेट से लैस प्रोसेसर दिया है और ये  फोन फनटच OS 14 पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है. फोन में 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा दिया जाता है. आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…

वीवो के इस नए फोन में 6.56-इंच का HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 90Hz के बीच है और इसकी पीक ब्राइटनेस 528 निट्स की है. डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वीवो Y18i एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है. ये फोन 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

वीवो ने अपने इस नए फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 0.08-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे (एफ/3.0) दिए हैं. इसका इस्तेमाल छोटी डिटेल को भी कैप्चर करने के लिए किया जाता है. फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा (f/2.2) है जिसका इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए किया जा सकता है.

इस फोन में यूज़र्स को 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए Vivo Y18i में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है, जिसे 15W पर चार्ज किया जा सकता है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में Wifi 5, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया जाता है. फोन का साइज़ 163.63 x 75.58 x 8.39mm और वजन 185 ग्राम है.

कितना है वीवो Y18i का दाम?
भारत में Vivo Y18i की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 4GB+64GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. ये फोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाता है.


Source link

Back to top button