Tach – Apple Event 2024: करोड़ों फैंस का इंतजार खत्म, iPhone 16 लॉन्च इवेंट शुरू, वॉच सीरीज 10 से उठा पर्दा
नई दिल्ली. अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) का मोस्ट अवेटेड और बिग इवेंट सोमवार को शुरू हो चुका है. भारतीय समयनुसार आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट Its Glotime रात 10:30 बजे शुरू हुआ. यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में स्थिति ऐपल पार्क में आयोजित किया जा रहा है.
iPhone 16 सीरीज लॉन्च
कंपनी ने आखिरकार अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसमें एक नया बटन दिया गया है. इसका इस्तेमाल कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा.
Apple Watch Series 10 लॉन्च
इवेंट की शुरुआत में ऐपल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च किया गया. लेटेस्ट वॉच में कंपनी ने बड़ा डिस्प्ले दिया है. इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम मिलता है. यह कंपनी की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच को आप पानी के अंदर 50 मीटर तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
The Apple Watch Series 10 replaces Stainless Steel with Titanium #AppleEvent pic.twitter.com/RnmCyaY251
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
Source link