Technology, CERT-In: हैकिंग के शिकार हो सकते हैं क्रोम यूजर्स, सरकार ने दी चेतावनी — INA
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स को बड़ी चेतावनी दी है। CERT-In की ओर से कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई सारे बग हैं जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपको शिकार बना सकते हैं। CERT-In ने लोगों से इस बग से बचने के तरीके भी बताए हैं। CERT-In ने इन खामियों को उच्च स्तरीय का बताया है। CERT-In ने कहा है कि हैकर्स इन बग की मदद से किसी भी सिस्टम को हैक कर सकते हैं और उसे रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं। क्रोम में सेव किसी भी पासवर्ड को भी हैकर्स देख सकते हैं और कॉपी कर सकते हैं।
बग से प्रभावित क्रोम के वर्जन
- विंडोज के लिए 128.0.6613.113/114 वर्जन और इससे पहले के
- मैक के लिए 128.0.6613.113/.114 वर्जन और इससे पहले के
- लिनक्स 128.0.6613.113 वर्जन और इससे पहले के
आपको क्या करना चाहिए?
पहला काम तो यही है कि अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें। आमतौर पर तो क्रोम ब्राउजर की डिफॉल्ट सेटिंग ऑटो अपडेट की होती है लेकिन आप चाहें तो मैनुअल भी कर सकते हैं। इसके लिए क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर “About Chrome” में जाएं और अपडेट करें।