Technology, सुविधा: अब स्मार्टफोन से चेक कर सकेंगे बुखार, इन 28 देशों में गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर — INA
Google Pixel के यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन से ही बुखार चेक कर सकते हैं। गूगल ने यूरोप के पिक्सल फोन यूजर्स के लिए नया Pixel Thermometer एप लॉन्च किया है जिससे बुखार भी चेक किया जा सकता है। आपको बता दें कि Pixel 9 Pro में टेंपरेचर सेंसर दिया गया है। इस सेंसर से अभी तक किसी सामान के टेंपरेचर को चेक किया जा सकता था लेकिन अब बुखार भी चेक किया जा सकेगा। इससे पहले इसे अमेरिका के लिए रिलीज किया गया था।
Google Pixel Thermometer एप
इन देशों में रिलीज हुआ फीचर
ऐसे सेट करना होगा बॉडी टेंपरेचर फीचर