Tach – फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!
01
फोन के बिना रहने की अब कल्पना करना थोड़ा मुश्किल लगता है. हर छोटे, बड़े काम के लिए फोन की जरूरत पड़ ही जाती है. घर बैठे सामान ऑर्डर करना हो, कैब बुक करना, कहीं की लोकेशन देखना हो, सभी चीज़ें फोन की मदद से पल भर में हो जाती है. फोन लंबे समय तक चलता रहे, इसलिए जरूरी है कि इसकी देखभाल भी अच्छे से की जाए. फोन के डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हम स्क्रीन गार्ड लगाते हैं. स्क्रैच से बचाने के लिए हम कवर चढ़ा कर रखते हैं. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि फोन के स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा हो जाती है.
Source link