Technology, Bluesky: ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही स्कैम और अश्लीलता का अड्डा बना Bluesky, 24 घंटे में आईं 42 हजार शिकायतें — INA

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर्स ब्लूस्काई (Bluesky) पर जा रहे हैं। बता दें कि Bluesky को ट्विटर के फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया है। Bluesky भी एक्स की तरह ही एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है।

हर दिन मिल रहीं हजारों शिकायतें


Bluesky के सेफ्टी अकाउंट ने 15 नवंबर को एक पोस्ट में कहा, “पिछले 24 घंटों में हमें 42,000 से अधिक रिपोर्ट्स मिली हैं (एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा)। हमें प्रति घंटे लगभग 3,000 रिपोर्ट्स मिल रही हैं, जबकि पूरे 2023 में हमें कुल 3.6 लाख रिपोर्ट्स मिली थीं।” सेफ्टी अकाउंट ने यह भी बताया कि इन रिपोर्ट्स को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत किया जा रहा है, ताकि बाल शोषण से जुड़ी सामग्री को जल्द से जल्द हटाया जा सके।

एक्स छोड़ Bluesky की ओर भाग रहे यूजर्स


ब्लूस्काई ने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह में इसके यूजर्स की संख्या में तीन मिलियन (30 लाख) से अधिक की वृद्धि हुई है। इनमें से अधिकांश यूजर्स ऐसे थे जो एलन मस्क के स्वामित्व वाले X (पूर्व में ट्विटर) से अलग एक ऐसा सोशल मीडिया माहौल चाहते थे जहां कट्टरपंथी सामग्री और गलत सूचना कम हो।

ब्रिटेन के गार्जियन जैसे कई मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी कहा है कि वे अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्टिंग को फिलहाल रोक रहे हैं, हालांकि कुछ लोग ब्लूस्काई पर इसलिए जा रहे हैं, जबकि इसके पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी अब इस कंपनी में नहीं हैं।

ब्लूस्काई के सेफ्टी अकाउंट ने कहा, “यूजर्स की इस महत्वपूर्ण बढ़ोतरी के साथ हमने स्पैम, स्कैम और ट्रोलिंग गतिविधियों में वृद्धि देखी है, आपने भी शायद इसका अनुभव किया होगा। हमारी टीम इन अकाउंट्स की समीक्षा कर रही है और आप भी हमें रिपोर्ट करके मदद कर सकते हैं। हर पोस्ट/अकाउंट पर दिए गए तीन डॉट्स मेन्यू पर क्लिक करके रिपोर्ट करें।”

Source link

Back to top button