Technology, Update: अब ऑडियो मीटिंग का आएगा असली मजा, सिर्फ एक लिंक से जुड़ सकेंगे कई लोग — INA

WhatsApp का इस्तेमाल अब बड़े स्तर पर हो रहा है। निजी से लेकर ऑफिस के काम तक में WhatsApp का इस्तेमाल हो रहा है। WhatsApp के वीडियो और ऑडियो कॉल के कारण जूम जैसे मीटिंग एप का इस्तेमाल कम हो गया है। WhatsApp लगातार अपने एप में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर्स का एक्सपेरियंस बढ़िया हो।


अब कंपनी ने WhatsApp में एक नए फीचर को जोड़ने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में एक वॉयस कॉल लिंक का फीचर आ रहा है जिसके बाद यूजर्स वॉयस कॉल मीटिंग का लिंक क्रिएट कर सकेंगे और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे।


वास्तव में यह एक कॉल लिंक है जिसकी मदद से कोई भी WhatsApp पर वीडियो और वॉयस दोनों कॉल को ज्वाइन कर सकता है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp पर मीटिंग करना आसान हो जाएगा। सिर्फ एक क्लिक में किसी भी ऑनगोइंग कॉल को ज्वाइन किया जा सकेगा।
 


WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें फोटो-डॉक्यूमेंट के साथ क्रिएट कॉल लिंक का भी ऑप्शन दिख रहा है। नए फीचर की फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इसका पब्लिक अपडेट कब तक आएगा।

Source link

Back to top button