Tach – भारत में इतनी कीमत पर मिलेंगे iPhone 16 और 16 प्रो मॉडल, जानिए किस दिन से शुरू हो रही है सेल?

ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है. नए आईफोन में फैंस को Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है. साथ ही इन नए iPhones को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है. इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है. इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा.

हर बार की तरह इस बार भी सभी को इस बात ता इंतजार है कि आखिर भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीदा जा सकेगा. तो बता दें कि आईफोन 16 सीरीज़ की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं चारों आईफोन की कीमत कितनी है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

iPhone 16 और 16 प्लस की कीमत-
आईफोन 16 128GB –79,900 रुपये
आईफोन 16 256GB –89,900 रुपये
आईफोन 16 512GB –1,09,900 रुपये

आईफोन16 Plus 128GB –89,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 256GB –99,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 512GB –1,19,900 रुपये.

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत
आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये.

ये भी पढ़ें- इस चाइनीज मोबाइल के सामने नए आईफोन 16 की राह में बड़ी मुश्किल, इन मामलों में खा सकता है मात!

आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये
आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये
आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

क्या खास है इस बार?
ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है. फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है.

ये भी पढ़ें- गाड़ी में बैठ कर आती है उल्टी तो फोन की इस सेटिंग को करना होगा ऑन, नहीं होगी थोड़ी भी परेशानी!

वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है. इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है. iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. आईफोन 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी.


Source link

Back to top button