Tach – इस दिन आ रहा है ऐपल का नया iOS 18, सिर्फ इन iPhone को मिलेगा अपडेट, लिस्ट में आपका फोन है क्या?
नए आईफोन 16 में तो नया OS iOS 18 प्री-इंस्टॉल है.मौजूदा आईफोन यूज़र्स को 16 सितंबर से iOS 18 मिलना शुरू होगा.
ऐपल ने अपने ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन 16 सीरीज़ के फोन को लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के दौरान आईफोन के अलावा एयरपॉड और कंपनी की दमदार स्मार्टवॉच भी पेश की गई है. Phone 16 भारत में 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ है जबकि iPhone 16 Plus की भारत में कीमत एक बार फिर 89,900 रुपये से शुरू होती है. इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 का भी ऐलान कर दिया है. नए आईफोन 16 में तो ये नया OS प्री-इंस्टॉल है. लेकिन मौजूदा आईफोन यूज़र्स के लिए ऐपल इस अपडेट को 16 सितंबर से रोलआउट करना शुरू कर देगी.
अब सवाल ये है कि आखिर ये नया OS किन आईफोन को मिलेगा. बता दें कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम लिमिटेड आईफोन मॉडल को ही मिलेगा. आइए जानते हैं लिस्ट में आपका फोन है कि नहीं…
ये भी पढ़ें- नए iPhone 16 के आते ही धड़ाम से गिर गई इन 3 आईफोन की कीमत, अब अपना शौक पूरा कर सकेंगे फैंस
अगर आपका iPhone लेटेस्ट iOS 17 के साथ कंपैटिबल है, तो ऐसा माना जा सकता है कि वह iOS 18 को भी सपोर्ट करेगा.
इन मॉडल को मिलेगा iOS 18….
iPhone SE (2nd जनरेशन या बाद का)
आईफोन XR,
आईफोन XS,
आईफोन 11 सीरीज,
आईफोन 12 सीरीज,
आईफोन 13 सीरीज,
आईफोन 14 सीरीज,
आईफोन 15 सीरीज,
आईफोन 16 सीरीज.
हालांकि, कंपनी के 2017 या उससे पहले के डिवाइस, जैसे iPhone 8 और X को ये आने वाला अपडेट नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- अभी लॉन्च ही हुआ है iPhone 16, और 25000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं आप, ऐपल ने कर दिया खुश
क्या iOS 18 अपडेट के साथ AI भी मिलेगा?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऊपर दिए गए सभी मॉडल को iOS 18 के साथ ऐपल AI भी मिलेगा तो आप गलत हैं. ऐपल इंटेलिजेंस सिर्फ आईफोन 16 सीरीज़ के साथ-साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ काम करेगा.
ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है. फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है. इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:52 IST
Source link