Tach – ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए, तो Airtel का ये पैक है बेस्ट, बस इतने के रिचार्ज पर 3 महीने की फुर्सत
टेलीकॉम कंपनी ने इसी महीने अपने रिचार्ज प्लान के दाम में बढ़ोतरी की है. इसके बाद ग्राहकों को ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन सा रिचार्ज कराया जाए जिससे जेब पर बोझ भी न पड़े और प्लान ऐसा फायदेमंद हो कि काम भी आसान हो जाए. अभी कई लोग ऐसे हैं जिनके घर पर वाईफाई लगा हुआ है, क्योंकि ओटीटी के होने से खपत इतनी बढ़ गई है तो वाईफाई के बिना काम नहीं चल पाता है. तो ऐसे में सही ये रहता है कि आप किसी ऐसे प्लान के पीछे न जाएं जिसमें ज्यादा डेटा दिया जाता हो, क्योंकि इंटरनेट का काम आपका वाईफाई कनेक्शन से ही हो जाएगा.
यहां हम आपको एयरटेल के 509 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कई ऐसे फायदे मिलते हैं जिससे आपको काफी सहूलियत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
एयरटेल के 509 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यानी कि एक बार पैक ले लिया तो करीब 3 महीने की फुर्सत हो जाती है.
डेटा के तौर पर ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ घर का वाईफाई ही चलाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरटेल के इस 509 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कुल 6जीबी डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग और 1000SMS मिलता है.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा
मौजूदा एयरटेल 501 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डेटा दिया जाता है. अगर 6GB डेटा लिमिट ज्यादा हो जाती हैं, तो आप एयरटेल के डेटा प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं.
बता दें कि एयरटेल के 99 रुपये वाले डेटा प्लान में ग्राहकों को 2 दिनों के लिए 20GB डेटा दिया जाता है.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 09:32 IST
Source link