Technology, iOS 18: iOS 17 वालों निराश ना हों, नए ओएस के आने के बाद भी आपको मिलता रहेगा सिक्योरिटी पैच — INA

Apple ने हाल ही में iOS 18 के रोलआउट की घोषणा की है। 16 सितंबर से iOS 18 का अपडेट जारी किया जाएगा। इसकी घोषणा एपल ने हाल ही में अपने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में की जिसमें आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया गया। iOS 18 के अपडेट को लेकर iOS 17 वाले परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि अब हमें अपडेट नहीं मिलेगा।


यदि आपके पास भी पुराना आईफोन है जिसमें iOS 17 है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एपल ने कहा है कि iOS 18 के रिलीज होने के बाद भी iOS 17 यूजर्स को सिक्योरिटी पैच मिलता रहेगा।


Apple ने इसी हफ्ते iOS 17.7 को रिलीज किया है जो कि डेवलपर्स और बीटा टेस्टर के लिए है। iOS 17.7 के साथ नए फीचर्स तो नहीं दिए गए हैं लेकिन लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच दिया गया है। इसके अलावा इस अपडेट के साथ बग भी फिक्स किए गए हैं। आपको बता दें कि iOS 16 का सिक्योरिटी पैच भी iOS 17 की लॉन्चिंग के बाद मिला था। 


बताते चलें कि iOS 18 के अपडेट के साथ यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, एपल इंटेलिजेंस, री-डिजाइन कंट्रोल सेंटर, रिप्लेसबल लॉक स्क्रीन आइकन जैसे कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। iOS 18 के साथ फोटो में किसी अनचाहे सब्जेक्ट को रिमूव करने का भी फीचर है।

Source link

Back to top button