Technology, iPadOS 18: गलती से भी अपने आईपैड में ना करें इंस्टॉल, नहीं तो पछताना पड़ेगा — INA

एपल ने हाल ही में iPadOS 18 को रिलीज किया है। यदि आप भी iPadOS 18 को अपने आईपैड में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो अभी ठहर जाइए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि iPadOS 18 में एक बग है जो आपको परेशान कर सकता है। एपल ने खुद इसकी पुष्टि की है। 

एपल ने कहा है कि iPadOS 18 के अपडेट के साथ बग है जो कि उन सभी आईपैड मॉडल में है जिनमें M4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल एपल ने इस अपडेट को रोक दिया है। ऐसे में आपके लिए भी यही बेहतर होगा कि आप iPadOS 18 को इंस्टॉल ना करें।

iPadOS 18 को लेकर M4 iPad Pro यूजर्स ने फ्रोजन स्क्रीन, इंटरफेस का अटकना और पूरे सिस्टम के फेल होने का दावा किया है। यूजर्स का दावा है कि iPadOS 18 के अपडेट के बाद वे अपने आईपैड को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

एपल ने कहा है कि इस बग के बहुत ही कम यूजर्स प्रभावित हुए हैं लेकिन जल्द ही इसे फिक्स करने के लिए नया अपडेट रिलीज किया जाएगा, हालांकि अपडेट रिलीज करने को लेकर एपल ने कोई तय तारीख नहीं बताई है।

Source link

Back to top button