Technology, Veo AI: यूट्यूब पर वीडियो बनाना अब होगा और मजेदार, मिला Veo एआई का सपोर्ट — INA

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है। YouTube भी लगातार एआई को लेकर काम कर रहा है। इसी कड़ी में यूट्यूब ने Google Deepminds के AI वीडियो टूल Veo को यूट्यूब में इंटिग्रेट कर दिया है। अब Veo की मदद से यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो में हाई क्वालिटी बैकग्राउंड और 6 सेकेंड की किसी क्लिप का इस्तेमाल कर सकेंगे।


Veo को गूगल ने इसी साल लॉन्च किया है। यह कंपनी का एक एआई वीडियो जेनरेशन टूल है। Veo की मदद से यूट्यूब क्रिएटर्स एआई थंबनेल बना सकेंगे। इसके अलावा छोटे-छोट क्लिप भी बना सकेंगे। 
 

YouTube Shorts में कैसे काम करेगा Veo?


यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए कंपनी ने पहले भी एआई का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यूजर्स ड्रीम स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अब Veo की मदद से यूजर्स किसी फुटेज को एडिट कर सकते हैं और उसे क्रिएटिव बना सकते हैं। इसके अलावा किसी फुटेज का रिमिक्स भी बना सकते हैं। 


सबसे बड़ी बात यह है कि Veo की मदद से यूजर्स 6 सेकेंड का क्लिप बना सकते हैं जो कि कॉपीराइट फ्री होगा। इसके लिए उन्हें एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा। उसके बाद Create पर क्लिक करना होगा और फिर animate into a video के ऑप्शन को चुनना होगा। यूट्यूब ने कहा है कि Veo के इस्तेमाल से तैयार किए गए वीडियोज में DeepMind’s SynthID का वाटरमार्क होगा।
.

Source link

Back to top button