Technology, Veo AI: यूट्यूब पर वीडियो बनाना अब होगा और मजेदार, मिला Veo एआई का सपोर्ट — INA
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है। YouTube भी लगातार एआई को लेकर काम कर रहा है। इसी कड़ी में यूट्यूब ने Google Deepminds के AI वीडियो टूल Veo को यूट्यूब में इंटिग्रेट कर दिया है। अब Veo की मदद से यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो में हाई क्वालिटी बैकग्राउंड और 6 सेकेंड की किसी क्लिप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
YouTube Shorts में कैसे काम करेगा Veo?