Tach – करीब सवा लाख में लॉन्च हुआ था ऐपल का ये मैकबुक, ऑफर में मिलेगा विंडोज़ लैपटॉप से भी सस्ता

MacBook Air M2 sale : फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में ऐपल का मैकबुक एयर एम2 (MacBook Air M2) काफी सस्ते में उपलब्ध होने जा रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि यह लैपटॉप 1,19,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब 70,000 रुपये से कम में मिल सकता है. उन लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है, जो एक ऐपल का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से खरीद नहीं पा रहे थे. अगर आप भी ब्राउज़िंग, फोटो एडिटिंग, या फिल्में देखने के लिए एक बेहतरीन लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो यह डील आपके लिए है.

फ्लिपकार्ट द्वारा जारी किए एक एक टीज़र में बताया गया है कि यह Apple MacBook मॉडल 70,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा. यही लैपटॉप भारत में शुरुआत में 1,19,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. लेकिन यह 2022 का मॉडल है, इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 99,900 रुपये कर दी थी, ताकि इसे ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाया जा सके. फ्लिपकार्ट के टीज़र के मुताबिक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस लैपटॉप पर 29,900 रुपये से ज्यादा की छूट देने जा रहा है. हालांकि, अभी एकदम सही कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है. 27 सितंबर को शुरू होने वाली सेल के दौरान इसकी पुष्टि हो पाएगी. जिनके पास फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) सब्सक्रिप्शन है, वे इस सेल को एक दिन पहले ही एक्सेस कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें – जिस फोन में सेल्फी के लिए मिले 50MP कैमरा, उसके दीवाने तो होंगे ही लोग, सैमसंग ने दिया तोहफा

क्या खासियतें हैं इस मैकबुक में?
MacBook Air M2 को स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें बड़ी और अधिक ब्राइट डिस्प्ले है, साथ ही बेज़ल्स को भी पहले से पतला किया गया है. यह Apple के अपने ही M2 प्रोसेसर से लैस है. 2022 के मैकबुक प्रो 13-इंच मॉडल में भी इन्हीं प्रोसेसर्स का उपयोग किया गया है. अब तक की समीक्षाओं के अनुसार, यह लैपटॉप सामान्य कामों के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन ज्यादा भारी-भरकम कार्यों के दौरान इसे थोड़ी परेशानी हो सकती है.

इस मॉडल में 1080p कैमरा दिया गया है, जिससे यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बेहतरीन क्वालिटी मिलेगी. 2022 मॉडल में स्पीकर ग्रिल्स नहीं हैं, इसके बजाय कंपनी ने कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्विटर और दो वूफर्स लगाए हैं, ताकि इसका लुक साफ और आकर्षक लगे. इसके अलावा, इस लैपटॉप में Spatial Audio और Dolby Atmos का भी सपोर्ट है, जो ऑडियो अनुभव को और बेहतर बनाता है.

अगर आप ब्राउज़िंग, फोटो एडिटिंग, या फिल्में देखने के लिए एक ऐपल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो MacBook Air M1 के बारे में विचार कर सकते हैं. यह लैपटॉप फिलहाल अमेज़न (Amazon) पर 62,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.


Source link

Back to top button