Tach – एक दो नहीं, सैमसंग के इन 4 फोन की कीमत हुई आधी, मिल रहे हैं सबसे बड़ी छूट पर, खत्म न हो जाए स्टॉक
फेस्टिवल सीजन बस कुछ ही दिन में आने के लिए तैयार है. उससे पहले अलग-अलग कंपनियों ने ऑफर और सेल का ऐलान कर दिया है. फ्लिपकार्ट और अमेज़न की बड़ी सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है, और इस बीच सैमसंग ने पहले से अपने अलग-अलग गैलेक्सी फोन मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट का ऐलान कर दिया है. कहा जा रहा है कि कंपनी फोन पर ऐसे ऑफर दे रही है जिससे फोन को अब तक के सबसे कम दाम पर घर लाया जा सकेगा. सैसमंग गैलेक्सी S23 FE, S23, S23 Ultra, S24+ पर ये ऑफर 26 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे. आइए जानते हैं सभी ऑफर के बारे में…
कंपनी अपने गैलेक्सी S23 Ultra और S23 FE जैसे स्मार्टफोन को 40,000 रुपये तक की बचत के साथ पेश कर रही है. सैमसंग ने बताया है कि ये प्रमोशनल कीमत फेस्टिवल ऑफर का हिस्सा है जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE की असल कीमत 54,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत अब इसे 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि आपको ये फोन 50% की छूट मिल जाएगा.
दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S23 की बात करें तो इसे 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे ऑफर के तहत 37,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. यानी कि ग्राहक फोन को आधे दाम पर घर ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी
कंपनी के प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा वैसे तो 1,09,999 रुपये में आता है, लेकिन ऑफर के तहत इस फोन को सिर्फ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इतना ही नहीं सैमसंग अपने लेटेस्ट फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को भी सस्ते में उपलब्ध कराने जा रही है. इस फोन को ग्राहक ऑफर के तहत 1,09,999 रुपये में खरीद सकेंगे. दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S24+ को 99,999 रुपये से कम करके 64,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. जबकि Galaxy S24 को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 07:18 IST
Source link