Technology, Star Health Data Leak: कंपनी के ही एक बड़े अधिकारी ने लीक किया था डाटा, हैकर ने मांगे 57 लाख रुपये — INA
स्टार हेल्थ डाटा लीक मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले कंपनी ने किसी भी डाटा लीक को नकार दिया था, बाद में कंपनी ने डाटा लीक की पुष्टि की और कहा कि पिछले महीने कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था और डाटा लीक हुए थे जिनमें लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि शामिल हैं। अब दो और बड़े खुलासे हुए हैं।
डाटा लीक में कंपनी का एक बड़ा अधिकारी शामिल
हैकर ने मांगी 57 लाख रुपये की फिरौती