Technology, Star Health Data Leak: कंपनी के ही एक बड़े अधिकारी ने लीक किया था डाटा, हैकर ने मांगे 57 लाख रुपये — INA

स्टार हेल्थ डाटा लीक मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले कंपनी ने किसी भी डाटा लीक को नकार दिया था, बाद में कंपनी ने डाटा लीक की पुष्टि की और कहा कि पिछले महीने कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था और डाटा लीक हुए थे जिनमें लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि शामिल हैं। अब दो और बड़े खुलासे हुए हैं।

डाटा लीक में कंपनी का एक बड़ा अधिकारी शामिल


रिपोर्ट के मुताबिक इस डाटा लीक में कंपनी के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) ने अहम भूमिका निभाई है। कंपनी फिलहाल आरोपों की जांच कर रही है कि उसके CISO अमरजीत खनूजा ने इस डाटा लीक में भूमिका निभाई है या नहीं। कंपनी ने पुष्टि की है कि खनूजा इस लीक की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। खनूजा ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

हैकर ने मांगी 57 लाख रुपये की फिरौती


स्टार हेल्थ ने कहा है कि उसे एक साइबर हैकर से 68,000 डॉलर यानी करीब 57,16,780 रुपये की फिरौती की मांग की है, जो ग्राहकों के डाटा और मेडिकल रिकॉर्ड के लीक से संबंधित है। बता दें कि स्टार हेल्थ का बाजार पूंजीकरण लगभग 4 बिलियन डॉलर का है।  पिछले महीने ही डाटा लीक की रिपोर्ट आई थी जिसके बाद कंपनी शेयरों में 11% की गिरावट आई। कंपनी ने जांच शुरू कर दी है और टेलीग्राम और हैकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Source link

Back to top button