Technology, IMC 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- भारत ने 5G में दुनिया के साथ कदम बढ़ाया लेकिन 6G में हम नेतृत्व करेंगे — INA
आज से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (IMC 2024) की शुरुआत हो गई है जो कि 18 अक्तूबर 2024 तक चलेगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में 400 से अधिक प्रदर्शक, लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों की भागीदारी हो रही है।
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly, Union Communications Minister Jyotiraditya Scindia says, “…The telecom sector, much like other growth-critical sectors in India, is aggressive, is ambitious, and its outlook in our journey from our Amrit… pic.twitter.com/bcJ7HusyYk
— ANI (@ANI) October 15, 2024
IMC 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यह पहली बार है कि ITU-WTSA की मेजबानी भारत और एशिया-प्रशांत में की गई है। पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे।
डब्ल्यूटीएसए में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत का दूरसंचार क्षेत्र, अन्य विकास-प्रमुख क्षेत्रों की तरह ही काफी आक्रामक है और महत्वाकांक्षी है। उन्होंने कहा कि हमारे अमृत काल से शताब्दी काल की यात्रा में इसका दृष्टिकोण दुनिया का नेतृत्व करना है। हम 6G के लिए कम से कम 10% पेटेंट में हिस्सेदारी रखने की उम्मीद करते हैं। हमारा विश्वास और हमारी प्रतिबद्धता है कि भारत ने 4G में दुनिया का अनुसरण किया, 5G में दुनिया के साथ कदम बढ़ाया, लेकिन 6G में हम दुनिया का नेतृत्व करेंगे।