Tach – Friendship Day पर सिर्फ मैसेज क्यों, इस यूनीक अंदाज में करें विश, खुशी से झूम उठेगा दोस्त, होगा इमोशनल!
फ्रेंडशिप डे 2024: Friendship Day हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जा रहा है. ह. वैसे तो पूरा साल ही दोस्तों कनेक्टेड रहना चाहिए. लेकिनी धीरे-धीने लोगों दूसरे शहरों में चले जातें, जिससे लगातार मिलना जुलना मुमकिन नहीं हो पाता है. ऐसे में अपने खास दोस्तों को डेडिकेट करना औ शुभकामनाएं देना तो बनता है. जिन्होंने आपकी लाइफ में अच्छे-बुरे समय में आपका साथ दिया और सपोर्ट किया तो उन्हें सिर्फ ‘Happy Friendship Day’ लिख कर सेंड करना थोड़ा बोरिंग सा लगेगा. इसलिए आइए जानते हैं वॉट्सऐप के लिए आप यूनीक अंदाज़ में दोस्तों को कैसे विश कर सकते हैं.
वॉट्सऐप पर सिर्फ टेक्स्ट लिख कर भेज देने से अच्छा है कि कोई अच्छा सा स्टिकर्स या GIF बनाकर भेज दें. आइए जानते हैं Friendship Day WhatsApp Sticker डाउनलोड करने का तरीका..
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट
-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करें, और Friendship Day Sticker को सर्च करें.
-अब अपनी पसंद के किसी भी पैक को डाउनलोड करके ओपेन कर लें.
-अब Add to WhatsApp बटन पर टैप करें या फिर ‘+’ साइन पर भी टैप कर सकते हैं. (Sticker वॉट्सऐप में ऐड हो जाएगा)
-अब वॉट्सऐप पर जाएं, और पर्सनल चैट या किसी ग्रुप को खोल लें, फिर स्टिकर सेक्शन को ओपेन कर लें.
-अब ऐड किया गया Sticker pack पर जाएं, और कोई भी स्टिकर सेंड कर दें.
फ्रेंडशिप डे GIF सेंड करने का ये है तरीका
Step 1-इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप खोल कर किसी भी चैट या ग्रुप पर चले जाएं, जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं.
Step 2-अब Smiley icon पर टैप करें.
Step 3-GIF ऑप्शन पर जाएं.
Step 4-अब सर्च icon पर जाएं और Happy Friendship Day टाइप करें.
Step 5-अब आपके सामने कई तरह के Frienship Day GIFs आ जाएंगे.
Step 6-सामने आए लिस्ट में अपनी पसंद का कोई भी GIF सेलेक्ट करें और सेंड कर दें.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
अगर आपको यहां लिस्ट में कोई भी फ्रेंडशिप डे GIF नहीं मिलता है तो आप अपने दोस्त के साथ किसी वीडियो को GIF में बदल सकते हैं. अगर वह भी नहीं कर सकते हैं तो वॉट्सऐप पर दोस्त के लिए कोई अच्छा सा स्टेटस लगा दें, और इसे देखकर तो वह पक्का इमोशनल हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 08:47 IST
Source link