देश – Parliament Session: NDA संसदीय दल की बैठक खत्म, सत्तारूढ़ दलों के सांसद हुए शामिल #INA

Sansad Satra 2024 Live Update: 18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान सोमवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. उधर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के बयाने के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा काटा. आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने की संभावना है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा शुरू हुई जो आज भी जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, चर्चा मंगलवार शाम को पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर पर चर्चा की अपील की. इससे पहले शुक्रवार को भी नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button