Vivah Muhurat 2024: जल्दी करों कहीं आपकी शादी न लटक जाए, इस साल बचे हैं बस ये 16 शुभ मुहूर्त #INA
Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में शादी विवाह जैसे मंगल कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. चातुर्मास से शादी जैसे शुभ काम रुक जाते हैं. इस साल 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लग जाएगा और अगले 4 महीनों तक शहनाई की धुन सुनायी नही देगी. अगर आप शादी करने का प्लान बना रहे हैं. तो आप जल्दी से इस साल बचे शुभ मुहूर्तों की डेट नोट कर लें. 15 जुलाई के बाद शादी के शुभ कार्य रुक जाएंगे और फिर अगला शुभ मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में आएगा. इसके बाद साल 2024 में शादी के बस 16 शुभ मुहूर्त ही बचेंगे. नवंबर में शादी की 7 शुभ तिथियां हैं तो दिसंबर में विवाह की 9 शुभ तिथियां हैं. ये विवाह के शुभ मुहूर्त अब कब हैं आइए जानते हैं.
नवंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त : 17, 18, और 22, 23, 24, 25 और 26 नवंबर तक.
दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त : 2, 3, 4, 5 और 9, 10, 11, 13, और 15 दिसंबर.
इस साल 17 जुलाई के बाद से अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई भी शादी का शुभ मुहूर्त नहीं है. इन तीन महीनों में किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता. नवंबर में देव उठनी एकादशी है. इस साल 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी के बाद से मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे जबकि 15 दिसंबर तक चलेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार, नवंबर के महीने में शादी के 7 और दिसंबर में 9 शुभ मुहूर्त हैं. मांगलिक कार्यों के लिए इस साल कुछ ही दिन बचें हैं. अगर आप पहले से ही प्लान कर लेंगे तो विवाह किसी अच्छे और शुभ मुहूर्त में कर पाएंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.