बैंक खाते से कितना कैश निकालने की है लिमिट, इन नियमों का पालन नहीं किया तो होगी दिक्कत #INA
देश की 90 फीसदी आबादी पैसे बैंक में जमा करती है. बैंक को वह सबसे सुरक्षित मानती है. इस पर उसे ब्याज भी मिलता है. मगर जब उसे कैश की जरूरत पड़ती है तो वह एटीएम जाकर कैश को निकालने की कोशिश करती है. मगर इसकी लिमिट होती है. अधिकतर एटीएम करीब 40 हजार की लिमिट होती है. वहीं किसी 50 हजार होती है. इससे ज्यादा कैश निकालने के लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना होता है.
अकसर लोग ज्यादा पैसे को लेकर बैंक रुख करते हैं. बैंक में कैश निकालने के कुछ नियम होते हैं. इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है. एक उदाहरण के तौर पर अगर आपको 20 लाख से अधिक की रकम आपको निकालनी है और आपने तीन साल से ITR नहीं भरा है. इसके लिए आपको टीडीएस चुकाना पड़ सकता है. 20 लाख से अधिक कैश निकालने को लेकर आपको 2% टीडीएस को चुकाना होगा. वहीं अगर आप करोड़ों रुपये निकाल रहे हैं तो आपको 5 प्रतिशत टीडीएस चुकाना होगा. ऐसे में अगर आपने आईटीआर भरा है तो फिर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. आप बिना टीडीएस को चुकाए कैश को निकाल सकते हैं.
जानें कितनी नकद जमा कर सकते हैं
बचत खाता रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक वित्तीय वर्ष के अंदर कुल 10 लाख रुपये या उससे अधिक की नकद जमा की सूचना अधिकारियों को दी जानी चाहिए. चालू खातों के लिए सीमा 50 लाख रुपये से अधिक है. हालांकि इन जमाओं पर तुरंत कर नहीं लगाया जाता है. वित्तीय संस्थानों को निगरानी उद्देश्यों के लिए ऐसे लेनदेन की रिपोर्ट आयकर विभाग को देना अनिवार्य है.
क्या आप अपनी एटीएम निकासी सीमा बढ़ा सकते हैं?
हां आप अपनी एटीएम निकासी सीमा बढ़ा सकते हैं. अपनी एटीएम निकासी सीमा बढ़ाने का सबसे आसान तरीका अपने बैंक को कॉल करें. इसे बढ़ाने की मांग करना होगा. आपकी एटीएम नकदी निकासी सीमा को अस्थायी या स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए आपका बैंक अनुमति दे सकता है. बैंक के निर्णय को ग्राहक संबंध की अवधि, आपके खातों का प्रकार, आपके खाते का इतिहास और आपके द्वारा अनुरोध की जा रही बढ़ोतरी शामिल है.
यदि आपको किसी विशिष्ट उद्देश्य, जैसे बड़ी खरीदारी या छुट्टी के लिए अस्थायी वृद्धि की आवश्यकता है, तो आपका बैंक सीमित समय के लिए यह छूट दे सकता है. आपकी दैनिक एटीएम निकासी सीमा में स्थायी बढ़ोतरी के लिए आपको एक मजबूत आधार देना होगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.