देश – तालिबान, BLA और अब इस्लामिक स्टेट; पाक पर कहर बरपा रहे अब उसके ही पाले आतंकी – #INA
भारत के जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के मकसद से पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को शरण देता रहा है। कई आतंकी संगठन तो उसकी ही जमीं पर पले और बढ़े हैं। लेकिन अब कट्टरवाद और आतंकी संगठन उसके लिए ही नासूर बनते जा रहे हैं। अब इस कड़ी में इस्लामिक स्टेट का नाम भी जुड़ गया है, जिसने हाल ही में किए गए एक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसवाले मारे गए थे। अब इस अटैक की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में भी काफी सक्रिय है। इसके अलावा पाकिस्तान के भी सीमांत हिस्से में उसका असर बढ़ता दिख रहा है।
पाकिस्तान के लिए यह चिंता की बात है क्योंकि इस्लामिक स्टेट ने उसी बलूचिस्तान में ये हमले किए हैं, जहां पहले से बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी के हमले होते रहते हैं। ऐसी स्थिति में अब इस्लामिक स्टेट का भी वहां सक्रिय होना उसके लिए टेंशन का सबब है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान तालिबान का गहरा असर है। यहां के पश्तून कबीलों से उसने बड़ी संख्या में लड़ाकों की भर्ती की है और पाकिस्तान की सरकार को वह अकसर चीन या अमेरिका का पिट्ठू बताता है। इसी के चलते अकसर हमले करता रहता है।
अब बलूचिस्तान में इस्लामिक स्टेट का जन्म लेना और खतरनाक है। कहा जा रहा है कि कई जगहों पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इस्लामिक स्टेट के बीच समन्वय भी स्थापित है। तेल और गैस की संपदा के लिहाज से समृद्ध बलूचिस्तान में दशकों से असंतोष रहा है। बलूचों का अलगाववादी आंदोलन 1947 से ही चला आ रहा है और उनका कहना है कि पाकिस्तान ने उनके साथ वादाखिलाफी करते हुए अपने में विलय कर लिया है। इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमने क्वेटा के पास पुलिस थाने पर हमला किया था। इसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और दो अन्य जख्मी हुए हैं।
बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इससे पहले हमले की जिम्मेदारी ली थी। अब इस्लामिक स्टेट ने भी ऐसी ही बात कही है। दरअसल इस्लामिक स्टेट भी उसी तर्ज पर हमले करता रहा है, जैसे बलूच लिबरेशन आर्मी। ऐसे में इसे लेकर संशय की स्थिति थी कि आखिर यह अटैक किसने किया है। बता दें कि पिछले महीने ही बीएलए ने भीषण हमला करते हुए करीब 50 लागों को मार दिया था, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। इन लोगों को उनकी पहचान पूछने के बाद मारा गया था।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.