देश- भारत बांग्लादेश टी20 मुकाबले पर खतरा, क्या रद्द हो जाएगा मैच? विरोध की आवाजों ने बढ़ाई टेंशन | India-Bangladesh T20 cricket match tournament Gwalior Stadium danger cancelled All India Hindu Mahasabha protests stwma- #NA

भारत बांग्लादेश T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच पर संकट मंडरा रहा है. मैच को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने विरोध जताया है. महासभा ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इस मैच का विरोध किया जा रहा है. ऐसे में मैच की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर शांतिपूर्ण तरीके से इसे संपन्न कराना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती रहेगा.

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से साफ कहा गया है कि जिस बांग्लादेश की धरती पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया, उस देश की टीम के साथ भारत देश की धरती पर क्रिकट मैच बर्दाश्त नहीं करेंगे. हिंदू महासभा ने इस पूरे मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. महासभा के पदाधिकारियों ने पीएम को खून से पत्र लिखकर भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच श्रृंखला को रद्द करने की मांग की है.

बांग्लादेश टीम का करेगी विरोध

ग्वालियर शहर को 14 साल के लंबे इंतजार के बाद एक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की सौगात मिली है. यह मैच 6 अक्टूबर को शहर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया दे चुके हैं. इस क्रिकेट मैच को ग्वालियर की धरती पर कराने के लिए वह काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब हिंदू महासभा बांग्लादेश टीम के विरोध में उतर आई है.

PM को खून से लिखा पत्र

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज का कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्ले आम किया जा रहा है. युवाओं को लूटकर वहां से भगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं. ऐसे में इस तरह की भावना वाले देश की टीम के साथ हमारे देश की क्रिकेट टीम का मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को रद्द कराने के लिए हिंदू महासभा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखा है. हिंदू महासभा ने चेतावनी भी दी है कि अगर बांग्लादेश की टीम को देश की धरती पर खेलने से नहीं रोका गया तो ग्वालियर में होने वाले क्रिकेट मैच का हिन्दू महासभा जबरदस्त विरोध करेगी.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button