देश – 2029 के लिए कांग्रेस की नई फौज तैयार, जानें क्या हुए खास बदलाव? #INA

(रिपोर्ट: मोहित राज दुबे)

कांग्रेस ने AICC सचिवों और संयुक्त सचिवों की घोषणा की है. पार्टी ने 75 सचिवों और संयुक्त सचिवों की सूची जारी की है, जिसमें मई 2022 में आयोजित पार्टी के ‘उदयपुर चिंतन शिविर’ की मुहर दिखाई दे रही है. इसमें ’50 अंडर 50 वर्ष’ का वादा किया गया था और वही इस लिस्ट में अनुभवी नेताओ से साथ कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. इस सूची में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. बता दें कि, 75 सचिवों की इस लिस्ट में 12 महिलाओं को भी शामिल किया गया है.

SC-ST और OBC की की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर 

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, खड़गे ने उदयपुर नव संकल्प शिविर के प्रस्ताव को लागू करने और नई सूची में एससी, एसटी और ओबीसी को प्रतिनिधित्व देने के पर ज़्यादा ज़ोर दिया था. नई टीम में 60% से अधिक प्रतिनिधित्व  ST-SC और OBC को दिया गया है. पिछले एक साल से, राहुल गांधी सरकारी पदों में एससी, एसटी और ओबीसी के प्रतिनिधित्व के लिए लगातार जोर दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना की भी मांग कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी निभा रहे प्रणव झा को एक बार फिर और गौरव पांधी को एआईसीसी सचिव बनाया गया है.

कांग्रेस के संचार विभाग में एआईसीसी सचिव की भूमिका निभा रहे विनीत पुनिया को भी एक बार फिर से ये जिम्मेदारी दी गई है.  हालांकि उनके साथ इस विभाग में रुचिरा चतुर्वेदी को भी सचिव बनाया  गया है.

सचिवों के लिस्ट में अनुभवी और युवा नये चेहरों का मौका—

– दिल्ली से मनोज यादव को सचिव बनाया गया है. मनोज पर्दे के पीछे रहकर करीब 15 सालों से सोनिया गांधी का रायबरेली में काम देख रहे थे. पहले पार्टी ने उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया था, लेकिन इस बार पार्टी ने प्रमोट करके सचिव बनाकर जम्मू कश्मीर का सह प्रभारी बनया है.

congress

congress 1

congress 2

congress 4

– दिल्ली से प्रवक्ता आलोक शर्मा को राष्ट्रिय सचिव बनाकर पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है. आलोक शर्मा ने मीडिया में लगातार मजबूती के साथ पक्ष रखा है.

– नवीन शर्मा को सचिव बनाकर संगठन में ज़िम्मेदारी दी गई है. नवीन पहले भी ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर पार्टी प्रशासन का काम देख रहे थे. 

– जम्मू कश्मीर से नीरज कुंदन को संगठन में सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है. नीरज एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.

– मेघालय से जरिता लैतफलांग को सचिव बनाकर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. जरिता काफी समय से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में काफ़ी सक्रिय रहीं थीं.

– दिल्ली से सुशांत मिश्रा, संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में एक पूर्वांचल चेहरा हैं. सुशांत को जॉइंट सेक्रेटरी की ज़िम्मेदारी दी गई है, लेकिन सुशांत जैसे चेहरों को संगठन में और बड़ी ज़िम्मेदारी देकर दिल्ली के आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा संदेश दिया जा सकता है.

– सुभाषिनी यादव को सचिव बनया गया है. सुभाषिनी समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी हैं. ये काफी समय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संविधान सम्मान सम्मेलन के आयोजन से जुड़ी रही हैं.

– नेट्टा डिसूजा को संगठन में सचिव बनाया गया है. डिसूजा महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई सफल प्रदर्शनों का आयोजन किया.

AICC सचिवों के इस जंबो लिस्ट को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की मंज़ूरी के बाद जारी किया गया है, जिसमें कई सचिवों को पद पर बरकरार रखा गया है. वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी की टीम को फिर किया रिपीट

प्रियंका गांधी जब उत्तरप्रदेश महासचिव थीं तो उनके साथ जो सचिव नियुक्त किए गये थे, उन्हें फिर से रिपीट किया गया है. प्रदीप नरवाल और धीरज गुर्जर, जिन्हें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा करीबी माना जाता है. वहीं, राहुल गांधी के करीबी मनोज यादव को जम्मू-कश्मीर और सूरज हेगड़े को तमिलनाडु में सचिव नियुक्त किया गया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button