Ganesh Chaturthi 2024: इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहा है शुभ योग, जानें गणेश जी की स्थापना का शुभ मुहूर्त! #INA

Ganesh Chaturthi 2024: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि का देवता माना जाता है और उनकी पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है. गणेश चतुर्थी के पर्व को गणेश जी के जन्म उत्सव के रुप में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पड़ रही है. इस खास मौके गणेश चतुर्थी पर 3 बड़े योग बन रहे हैं ऐसे में इस दिन गणेश जी की आराधना काफी फलदायक साबित हो सकती है.

बन रहे ये योग

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई शुभ योग बन रहे हैं जो इस दिन के महत्व को और बढ़ा रहे हैं. इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग सम्मिलित है. इस योग को बेहद शुभ इसलिए माना जाता है क्योंकि इस दिन सभी ग्रहों की स्थिति एकदम सही होती है. साथ ही इस योग में पूजा करने से अच्छा फल मिलता है. ये योग गणेश चतुर्थी  यानी 7 तारीख को दोपहर 12: 34 मिनट पर शुरू होगा जो 08 सितंबर को सुबह 06: 03 मिनट तक रहेगा.

इसी दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. ये योग 6 सितंबर को सुबह 09: 25 मिनट पर शुरू होगा और 7 सितंबर को दोपहर 12: 34 मिनट तक रहेगा. वहीं इस दिन ब्रह्म योग का भी निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण होना भी बेहद शुभ होती है.

गणेश चतुर्थी का स्थापना का सही समय

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा और स्थापना का शुभ मुहूर्त हैं, 07 सितंबर, 2024 शनिवार को सुबह 11: 03 मिनट से दोपहर 1: 34 मिनट तक. इस दौरान आप गणेश जी की स्थापना घर में कर सकते हैं. इस साल 2024 में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए शुभ योग की घड़ी ढाई घंटे(150 मिनट) की है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

Most Expensive Hotel: दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक दिन के किराए में खरीद लेंगे BMW i7

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button