देश – साक्षी मलिक की विनेश फोगाट को नसीहत- हमें त्याग करना चाहिए, ऑफर तो मुझे भी मिले थे – #INA
पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट की राजनीतिक एंट्री पर रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने एक तरह से नसीहते देते हुए कहा कि मुझे भी ऑफर मिले, मगर हमें त्याग करना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में साक्षी ने कहा, ‘शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए।’
साक्षी मलिक ने कहा कि महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मैं जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’
साक्षी मलिक से पूछा गया कि आपको किन पॉलिटिकल पार्टियों से ऑफर मिला है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब मुझे वहां जाना ही नहीं है तो मैं क्या उसके बारे में बात करूं। यह मेरा मकसद नहीं है। मैंने जब धरना शुरू किया तब भी यह नहीं सोचा था कि किसी बड़े राजनीतिक दल में जाऊं। हमारे ऊपर तो बहुत से आरोप लगे। इसे लेकर कहा गया कि हम किसी राजनीतिक मकसद से बैठे हैं लेकिन ऐसा नहीं था। हमने जो लड़ाई शुरू कि वो आज भी जारी है। हम आगे भी बहनों-बेटियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.