देश – Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम इलाके में 5 लोगों की मौत #INA
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रही है. ताजा मामला जिरीबाम में 5 लोगों की मौत का है. जानकारी के मुताबिक, जिरीबाम में शनिवार को फैली हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई. दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई.
हथियारबंद लोगों ने कुकी समुदाय पर हमला किया और जवाबी कार्रवाई में पांच लोगों की मौत हो गई. जिरीबाम जिले के सेरौ, मोलजोल, रशीदपुर और नुंगचप्पी गांवों में हिंसा की आग फैली हुई है. शनिवार सुबह 10 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. इन इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण है. जिरीबाम जिला सशस्त्र शत्रुता का नया क्षेत्र बन गया है.बताया जा रहा है कि जिरीबाम जिले में गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के बंकरों को नष्ट कर दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.