देश – Insurance: इन-इन चीजों को कवर नहीं करता आपका इंश्योरेंस, अभी जान लें नहीं तो बाद में आएगी दिक्कत #INA

इंश्योरेंस आज कल हर व्यक्ति लेता है. इंश्योरेंस लोगों की बुरे वक्त में मदद करता है. जितने भी लोग आज कार खरदीते हैं, वे इंश्योरेंस भी साथ लेते हैं. भारत में इंश्योरेंस मैंडेटरी है. नई गाड़ी खरीदने के साथ उसका इंश्योरेंस हो जाता है. लेकिन इंश्योरेंस खरीदने से पहले आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए. जैसे- कार इंश्योरेंस क्या-क्या कवर करता है. इंश्योरेंस में कौन सी चीजें कवर होती है. आप किन-किन चीजों का इंश्योरेंस ले सकते हैं और किस का नहीं.

लोग अक्सर सोचते हैं कि उन्होंने कार इंश्योरेंस करवा लिया तो अब हर खराबी का उन्हें क्लेम मिलेगा. अगर आपको भी यही लगता है तो बता दें, ऐसा नहीं है. ऐसे भी कुछ केस होते हैं, जिसमें खराबी के पूरे पैसे आपको ही चुकाने होंगे. इंश्योरेंस कंपनी एक भी पैसे का आपको क्लेम नहीं देगी. फिर चाहे आपका इंश्योरेंस कंप्रिहेंसिव पॉलिसी वाला हो या फिर जीरो डिप्रेशिएशन पॉलिसी वाला. 

चलिए आज जानते हैं कि किन-किन मौकों पर आपको क्लेम नहीं मिलेगा. 

Russia: रूस जाएंगे NSA अजित डोभाल, पुतिन ने शांति वार्ता के लिए भारत पर जताया भरोसा

मैकेनिकल खराबी

मान लीजिए आपकी गाड़ी चलते-चलते एकदम बंद हो गई या फिर आपके कार के इंजन, ट्रांसमिशन या फिर किसी इलेक्ट्रिकल पार्ट में कोई खराबी है तो इंश्योरेंस कंपनी आपको क्लेम के लिए कोई भी पैसा नहीं देंगी. 

टायरों के घिसने पर

गाड़ी अगर आपकी चलती है तो टायर भी घिसेंगे ही. टायर के साथ-साथ ब्रेक पैड्स भी घिस जाते हैं. अगर ऐसे में आप सोच रहे हैं कि कंपनी आपको इसके लिए क्लेम देगी तो आप गलत हैं. इस केस में आपको कुछ भी नहीं मिलेगा.

Magadh Express Accident: दो हिस्सों में बंटे मगध एक्सप्रेस के डिब्बे, बक्सर-डीडीयू रेल खंड पर बड़ा रेल हादसा

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो

अगर आपने नशे में ड्राइविंग की और गाड़ी को कहीं ठोक दिया तब भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है. आपको खुद के पैसों से गाड़ी सही करवानी होगी. 

ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी

अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और आपकी गाड़ी कोई ऐसा व्यक्ति चला रहा है, जिसके पास लाइसेंस नहीं है तो भी आपको क्लेम राशि नहीं मिलेगी. 

बीमा पॉलिसी की शर्त नहीं मानी तो

कार इंंश्योरेंस लेते वक्त कंपनी आपके लिए कुछ शर्तें भी रखती है. अगर आप इसका उल्लंघन किया तो आपको इंश्योरेंस का क्लेम नहीं मिलता है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button