देश – Weather Update: सात राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली समेत अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम #INA
Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर जारी है, हालांकि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अब बारिश नहीं हो रही और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोतर के कई राज्यों समेत दक्षिण भारत में आज भारी बारिश की संभावना है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश की कई राज्यों में पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है.
आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आज दक्षिणी राज्य केरल में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा देश के सात और राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है. जबति 10 राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. उधर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर किया बड़ा हमला, दागी 135 घातक मिसाइल, हाइफा में मची अफरा-तफरी
मैदानों पर गर्मी तो पहाड़ों पर बर्फबारी
बता दें कि मैदानी इलाकों में भले ही उमस भरी गर्मी पड़ रही हो लेकिन, बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के धौलाधार की पहाड़ियों और भद्रवाह में पहाड़ों पर हिमपात देखने को मिला. मानसून की विदाई के बाद से पहाड़ों पर मौसम लगातार बदल रहा है और साथ ही मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं अक्टूबर के महीने में भी गर्मी और उमस देखकर मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं. इसके साथ ही मानसून की विदाई देरी से होना भी चर्चा में है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.