देश – क्या नौकरियां खत्म कर देगा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस? आपको है AI से डरने की जरूरत – #INA
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित टूल्स का तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है और वे हमारी जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित कर रहे हैं। इस तेजी से बढ़ रहे इस्तेमाल के चलते, एक सवाल जो अक्सर उठता है, वह है कि क्या AI नौकरियों को खत्म कर देगा? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं और एक्सपर्ट्स से इसके बारे में समझते हैं। साथ ही जानने की कोशिश करते हैं कि आपको तेजी से बढ़ते AI को लेकर परेशान होना चाहिए या फिर नहीं।
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI उन जॉब्स को खत्म कर सकता है जो रिपीटिटिव और रूटीन टास्क पर आधारित होती हैं। यानी कि, जहां एक जैसा ही काम बार-बार करना होता है। जैसे कि डेटा एंट्री, असेंबली लाइन काम और कई तरह की कस्टमर सपोर्ट सेवाएं AI की मदद से ऑटोमेटेड की जा सकती हैं। हालांकि, AI के चलते कई नौकरियां भी पैदा होंगी। AI सिस्टम को डिवेलप करने, उनमें सुधार करने और उनका इस्तेमाल करने के लिए एक्सपर्ट्स की जरूरत सामने आई है।
AI का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, ये गलतियां करने से बचना जरूरी
नए स्किल्स डिवेलप करना हुआ जरूरी
AI के बढ़ रहे इस्तेमाल से मौजूदा नौकरियों में भी बदलाव आएगा। कर्मचारियों को नए स्किल सीखने होंगे जिनकी लिस्ट में डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और क्रिएटिव थिंकिंग वगैरह शामिल हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI नौकरियों को खत्म नहीं करेगा बल्कि उन्हें बदल देगा। AI उन कामों को ऑटोमैटिक कर देगा जो कंप्यूटर या मशीनें बेहतर कर सकती हैं, जिससे लोग अधिक मुश्किल और क्रिएटिव काम कर सकेंगे।
माना जा रहा है कि AI के डिवेलपमेंट के साथ से नए सेक्टर्स भी सामने आएंगे। इनकी लिस्ट में रोबोटिक्स, ऑटोमेटेड गाड़ियां और पर्सनल AI असिस्टेंट वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा AI के साथ एजुकेशन के क्षेत्र में भी बदलाव आएगा। स्टूडेंट्स को भविष्य की नौकरियों के लिए आवश्यक स्किल सिखाने पर अब ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
क्या आपको परेशान होना चाहिए?
AI की वजह से कम होने वाले जॉब्स के बारे में चिंता स्वाभाविक है। हालांकि, हमें इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि पहले भी हुए बड़े तकनीकी बदलावों के बाद हमेशा नए रोजगार के मौके पैदा हुए हैं। काफी-कुछ इस बात पर तय करता है कि आपकी मौजूदा जॉब का नेचर क्या है और AI टूल्स आसानी से उसे कर सकते हैं या नहीं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.