Rain Alert: यूपी-एमसी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम #INA
Rain Alert Today: मानसून का मौसम खत्म होने को है लेकिन इससे पहले देश के कई राज्यों में जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में सोमवार को जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार (10 सितंबर) को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश समेत देश के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके चलते राज्य के इस हिस्से में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई, सीतापुर मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, बस्ती, और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश हो सकती है.
Rainfall Warning : 10th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 10th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #vidarbha #odisha #MadhyaPradesh #Telangana #UttarPradsh pic.twitter.com/ZaJI8LKlA6— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 9, 2024
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार हैं. पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल सक्रिय है. मंगलवार को मध्यप्रदेश से सटे जिलों बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज आदि में भारी बारिश की संभावना है वहीं प्रदेश के लगभग 50 से ज्यादा इलाकों के लिए मंगलवार को गरज व चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को बाराबंकी, हरदोई, सुल्तानपुर, बरेली, मुरादाबाद आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली. मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक मंगलवार से अगले दो से तीन दिन मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी. वहीं मंगलवार को मध्यप्रदेश से सटे जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.