Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर प्रयागराज तक इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन की नई कीमत #INA
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. इस दौरान कुछ शहरों में तेल के दाम कम भी हुए हैं. हालांकि दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.59 प्रतिशत यानी 0.39 डॉलर गिरकर 66.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.51 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर चढ़कर 69.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के कई शहरों में आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 29-31 पैसे गिरकर 87.83 और 94.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमत 67-70 पैसे कम होकर 94.72 और 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं अमेठी में आज पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 95.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 48 पैसे चढ़कर 88.61 रुपये प्रति लीटर हो गया.
ये भी पढ़ें: J&K: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, सीमा पार से अखनूर इलाके में की गोलीबारी, BSF का एक जवान घायल
उधर बिहार के भागलपुर में पेट्रोल 56 पैसे महंगा होकर 106.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 52 पैसे चढ़कर 93.33 रुपये लीटर हो गया है. जबकि बक्सर में पेट्रोल 19 पैसे गिरकर 106.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यहां डीजल की कीमत 18 पैसे गिरकर 93.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. उधर गया में पेट्रोल 30 पैसे चढ़कर 106.55 रुपये तो डीजल 27 पैसे महंगा होकर 93.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तेल का भाव 24-22 पैसे कम होकर 108.25 और 93.48 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी झमाझम बारिश की चेतावनी
दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख शहरों में तेल के दाम स्थिर
दिल्ल-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में ईंधन का भाव 104.95- 91.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.85 तो डीजल 94.43 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट में 46 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 7559 पदों पर होंगी भर्तियां
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.