चश्मे पर स्क्रैच से दिख रहा है धुंधला-धुंधला, ऐसे पाएं छुटकारा #INA

How to remove scratches from specs lens: आंखों को धूल-डस्ट और स्क्रीन की हानिकारण किरणों से प्रोटेक्ट करने के लिए कई लोग चश्मा पहनते हैं.  वहीं कुछ लोग आंखें कमजोर होने की वजह से पावर वाला चश्मा लगाते हैं. कई बार चश्मे पर स्क्रैच आने से हमें धुंधला-धुंधला दिखाई देता है. ऐसे में कुछ लोग केमिकल की मदद से चश्मे को क्लीन करने की कोशिश करते हैं. गलत सिलेक्शन की वजह से चश्मा ही खराब हो जाता है. जबकि कुछ लोग चश्मे पर स्क्रैच आने पर इसे तुरंत बदल देते हैं लेकिन इतना पैसा खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में हम आपको चश्मे से स्क्रैच हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

टूथपेस्ट

आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल चश्मे पर लगे स्क्रैच के निशान को हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले माइक्रोफाइबर क्लॉथ या कॉटन में थोड़ा सा पेस्ट लगा लीजिए. अब इसे चश्मे के ग्लासेस पर लगाकर हल्थे हाथों से घुमाते हुए धीरे-धीरे करीब 10 सेकंड तक रब कीजिए. इसके बाद साफ कपड़े से लेंस को क्लीन कर लीजिए. 

विनेगर

विनेगर से भी आप चश्मे पर लगे स्क्रैच के निशान को हटा सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा. अब कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पेस्ट को स्क्रैच वाले लेंसों पर लगाएं. पानी से साफ करने के बाद एक फिर इस प्रोसेस को करें.

विंडशीट वॉटर रिपेलेंट

लोग कार के शीशों को क्लीन करने में विंडशीट वॉटर रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप इससे चश्मे के स्क्रैच को भी हटा सकता है. इसके लिए विंडशीट वॉटर रिपेलेंट को ग्लासेस पर अप्लाई करें, अब माइक्रोफाइबर या कॉटन के साफ कपड़े से इसे पोंछ लीजिए. इसकी मदद से चश्मे का ग्लास अच्छे से साफ हो जाएगा.

बेकिंग सोडा

इसके लिए 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पेस्ट बना लीजिए. सॉफ्ट क्लॉथ में इस पेस्ट को चश्मे के लेंस पर लगाकर 10 सेकंड तक सर्कुलर मोशन में रब कीजिए. आखिरी में चश्मे को साफ कपड़े से क्लीन करके पोंछ लीजिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बारिश में अखरोट में सीलन आने से हैं परेशान, ट्राय करें ये ट्रिक रहेंगे लंबे समय तक फ्रेश

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button