Indira Ekadashi 2024: पितृ पक्ष में कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त #INA

Indira Ekadashi 2024: हर वर्ष आश्विन महीने में आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2024) मनाई जाती है.  हिंदू धर्म में इस विशेष दिन को भगवान विष्णु की पूजा और पितरों के तर्पण के लिए समर्पित किया जाता है.  धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है.  इंदिरा एकादशी विशेष रूप से भक्ति और तपस्या का दिन होता है, जिसमें साधक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी कब जाएगी. साथ ही जानिए किस मुहूर्त में पूजा करना होगा शुभ. 

इंदिरा एकादशी की सही तिथि और शुभ मुहूर्त  (Indira Ekadashi 2024 Date & Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि शनिवार 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन रविवार,  28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे  में 27 सितंबर को एकादशी श्राद्ध का दिन होगा और 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी.  वहीं, इंदिरा एकादशी व्रत का पारण 29 सितंबर को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 08 बजकर 36 मिनट के बीच किया जाएगा. 

इस दिन बन रहा है शुभ योग  (Indira Ekadashi 2024 Shubh Yoga)

ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष इंदिरा एकादशी पर सिद्ध योग का संयोग बन रहा है, जो देर रात 11 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.  इसके बाद साध्य योग का निर्माण होगा. इसके अलावा इस दिन शिववास योग का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस शुभ अवसर पर भगवान शिव दोपहर तक कैलाश पर विराजमान रहेंगे और फिर नंदी पर सवार होंगे. 

इस दिन का पंचांग (Indira Ekadashi 2024 Panchang)

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 10 मिनट पर

चन्द्रोदय- देर रात 3 बजे
चंद्रास्त- शाम 04 बजकर 02 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 36 मिनट से 05 बजकर 24 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 11 मिनट से 02 बजकर 59 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 22 मिनट से 06 बजकर 46 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button