देश – आरजी कर घोटाले में ममता बनर्जी के विधायक पर गाज, CBI के बाद ED ने घेरा; घर पर रेड – #INA
कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर घोटाला मामले में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक सुदीप्तो रॉय पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी के अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में रॉय से पूछताछ की थी।
श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप्तो रॉय एक चिकित्सक भी हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची थी और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की।
उधर, कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर्स और सीएम ममता बनर्जी के बीच पांचवें दौर की वार्ता हुई। ममता बनर्जी ने पांच सूत्री मांगों में से अधिकांश पर अपनी सहमति दे दी है। ममता ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर सहित राज्य स्वास्थ्य़ विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पद से हटाने की मांग मान ली है। ममता से बैठक के बाद आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। आंदोलनकारियों ने कहा कि ‘‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.