देश- राजौरी में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, लांसनायक शहीद, कई जवान घायल- #NA
राजौरी में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंजाकोट इलाके में सेना का एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में कुछ जवानों के घायल हो गए हैं, वहीं इलाज के दौरान एक लांसनायक शहीद हो गए. फिलहाल इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. इस हादसे का कारण एक ब्लाइंड मोड़ रहा. जहां गाडी का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन नदी किनारे 400 फीट गहरी खाई में गिर गया. बुलेट प्रूफ वाहन में दो पैरा यूनिट के जवान बैठे थे. इस हादसे में सेना के 6 कमांडो समय घायल हो गए हैं.
ये वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. ये दुर्घटना फ्रंटलाइन जिले के मंजाकोट इलाके में उस समय हुई जब सेना के ये जवान आतंकवाद विरोधी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने आनन फानन में घायल 6 कमांडो को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया. जिससे रस्ते में ही लांसनायक बलजीत ने अपना दम तोड़ दिया.
लांसनायक बलजीत शहीद
सेना ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के अधिकारी राजौरी के पास मंजाकोट आतंकवाद रोधी ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इनमें एक जवान लांस नायक बलजीत सिंह शहीद हो गए. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटना में सेना के वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.
#IndianArmy #GOC #WhiteKnightCorps and all ranks express deepest condolences to the family of L/Nk Baljeet Singh ,the braveheart who lost his life in a tragic road accident near #Manjakote, #Rajouri during counter Insurgency duty.
We pray for the speedy recovery of the injured.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 17, 2024
खबर अपडेट की जा रही है…
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link