देश – बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी दूसरी बार लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, जानें किस बात से थे नाराज #INA
महाराष्ट्र में कांग्रेस छोड़कर शुक्रवार को अजित पवार के गुट में शामिल हो गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होने वाले जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. साल 2019 में जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और विधायक बने. वह महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचने वाले युवा विधायक थे. साल 2021 में उन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. सब कुछ ठीक हो रहा था. वे अपनी विधानसभा में सभी को साथ लेकर चल रहे थे. मगर, जब नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट काट दिया गया तो वह नाराज हो गए.
रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत और सम्मान दे
उनकी नाराजगी का अंदाजा उनके ट्वीट से लगाया जा सकता है कि जीशान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, पुराने दोस्तों ने बांद्रा पूर्व में अपना उम्मीदवार ऐलान किया है. इसके साथ में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में न था. रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत और सम्मान दे. भीड़ बढ़ाने से किसी तरह का कोई लाभ नहीं है. जीशान ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी से जुड़े. पिता बाबा सिद्दीकी पहले ही एनसीपी ज्वाइन कर चुके थे. महाराष्ट्र की राजनीति में वह दिग्गज नेता थे. हाल ही में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में कई आरोपियों पकड़ा गया.
बांद्रा पूर्व के लोगों की सेवा करूं
जीशान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, उनके पिता बाबा सिद्दीकी ने हमेशा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी. कड़ी मेहनत और लगन में दृढ़ विश्वास रखते थे. एक पिता के रूप में बांद्रा पूर्व में हमने जो भी काम किया,उसके बाद वह मुझे चुनाव जीतते हुए देखना चाहते थे. अब यह मेरा कर्तव्य है कि उनके सपने सकार करूं. इसके बाद बांद्रा पूर्व के लोगों की सेवा करूं. आज मैं औपचारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो गया हूं. मैं एनसीपी परिवार का इस कठिन वक्त में मुझ पर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. जीशान सिद्दीकी का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई से की. स्नातक की पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से खत्म की. ग्लोबल मैनेजमेंट एंड पब्लिक लीडरशिप में मास्टर्स डिग्री हासिल की.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.